Sushmita Sen is one of the those popular actresses who do hard work to stay healthy and fit. You may have seen her various inspiring workout videos shared on social platform. If you want to look glamorous even after 40, you must watch the above video. Watch the story and help yourself to get fit and happy.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जिनपर बढ़ती उम्र का असर बिल्कुल भी दिखाई नहीं देता है। 40 साल की उम्र पार करने के बाद भी वह आज बहुत कम उम्र की दिखाई देती हैं। इतनी बिजी शेड्यूल के बावजूद वह खुद के लिए समय निकालती है और जमकर एक्सरसाइज भी करती हैं। सुष्मिता सेन अपनी फिटनेस के लिए काफी मशहूर है।खुद को फिट रखने के लिए वह काफी मेहनत करने वालीं सुष्मिता हर हफ्ते अपने वर्कआउट में बदलाव करती हैं। वीडियो को देखकर आप भी जानें खुद को फिट रखने के तमाम तरीके जिनकी मदद से आप भी बढ़ती उम्र के प्रभाव को अपनी त्वचा और जिंदगी पर महसूस नहीं करेंगी ।